Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:31

वाशिंगटन: विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम ने विकास में नागरिकों की भागीदारी पर चर्चा करते समय दक्षिण भारत की एक गर्भवती महिला का उदाहरण दिया जो अब तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी समयोचित प्रतिक्रिया भेज सकती है।
जिम ने ‘विकास परिणामों को बढ़ाने में नागरिकों की भागीदारी’ पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन के दौरान अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि कर्नाटक में एक गर्भवती महिला उसे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं और पैदा होने वाली संभावित समस्याओं के बारे में अब अपने मोबाइल में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करके उपयुक्त प्रतिक्रिया दे सकती है।
उन्होंने कहा कि विकास संबंधी चुनौतियों का सामना करने और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने में विश्व बैंक का दृढ़ विश्वास है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नागरिकों की प्रतिक्रिया विकास कार्यों में सुधार के लिए बहुत जरूरी है।
जिम ने कहा कि नागरिकों की प्रतिक्रिया के आधार पर प्राप्त होने वाले आंकड़ों की मदद से अधिकारी इस बात का पता लगा सकते हैं कि जिले भर में लोगों को सेवाएं मिल रही हैं या नहीं और वे आवश्यक जरूरतों और आपूर्ति की कमी जैसे मसलों पर पहले की अपेक्षा शीघ्र कदम उठा सकते हैं।
जिम ने कहा कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में हाल में हुए आविष्कार और समाज के विकास में मोबाइल तकनीक और सोशल मीडिया की तेजी से बढती पैंठ ने सरकार को आम नागरिकों से जुड़ने का बड़ा अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल में अब गरीबों को मिलने वाली सार्वजनिक सेवाओं के निर्धारण में उनकी प्रतिक्रियाओं की पहले से अधिक भूमिका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गरीबी आंकड़ों को सामाजिक मूल्यांकन के आंकड़ों से जोड़कर नेपाल में सबसे गरीब समुदायों का पता लगाया जा सकता है और उनका सशक्तिकरण किया जा सकता है।
जिम ने कहा कि लोग अब अपनी चिंताओं और जरूरतों को लेकर आवाज़ उठाते हैं जिससे निर्णय लेने वाले अधिकारी अधिक व्यवस्थित तरीके से अपने लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। उन्होंने विकास में नागरिकों की भूमिका के पुराने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व बैंक इस समृद्ध इतिहास की तर्ज पर ही नागरिकों की आवाज़ के लिए और व्यवस्थित अवसर मुहैया कराना चाहता है।
उन्होंने कहा कि विश्वबैंक ने सूचना नीति तक पहुंच और सामाजिक जवाबदेही के लिए वैश्विक भागीदारी जैसे कदम उठाए हैं लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि बैंक स्टाफ ने हाल में एक सर्वेक्षण में बैंक की वित्तीय परियोजनओं में लाभार्थियों की ओर से समयोचित आंकडे की मांग के बारे में खुलासा किया।
जिम ने कहा कि हम बैंक के वित्त संबंधी कार्यों को लाभार्थियों की प्रतिक्रियाओं से व्यवस्थित तरीके से जोड़ने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों के साथ काम कर रहे हैं। हम अभी इस प्रक्रिया के शुरूआती चरण में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:31