जीएएआर लगाने के लिए मौद्रिक सीमा का प्रस्ताव

जीएएआर लगाने के लिए मौद्रिक सीमा का प्रस्ताव

नई दिल्ली : कराधान मुद्दों पर निवेशकों की चिंताओं का समाधान करने के मकसद से वित्त मंत्रालय ने विवादास्पद जनरल एंटी टैक्स एवायडेंस रूल्स (जीएएआर) लगाने के लिए एक मौद्रिक सीमा का प्रस्ताव रखा। इस संबंध में देर रात दिशा निर्देशों का मसौदा जारी किया गया।

हालांकि मसौदे में मौद्रिक सीमा का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसमें कहा गया है कि जो भी सौदे एक विशेष सीमा से अधिक हैं उन पर जीएएआर के प्रावधान लागू होने चाहिए। दिशा निर्देशों में आगे कहा गया है कि ये प्रावधान एक अप्रैल 2013 के बाद से लागू होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 10:23

comments powered by Disqus