जीएमआर इन्फ्रा को 366 करोड़ का घाटा

जीएमआर इन्फ्रा को 366 करोड़ का घाटा


नई दिल्ली : जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर को जनवरी मार्च की तिमाही में 366.16 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जीएमआर ग्रुप को अपनी अनुषंगी डायल को हुए घाटे की मार झेलनी पड़ी है। डायल दिल्ली हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी है।

यह अलग बात है कि जनवरी मार्च 2011 में कंपनी का घाटा 1,006.74 करोड़ रुपये रहा था। जीएमआर के समूह मुख्य वित्त अधिकारी ए सुब्बाराव ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर शुल्क दरों में संशोधन में देरी से डायल को 2011-12 में 573 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह अनापेक्षित है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट इकनॉमिक रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (एईआरए) ने शुल्क दरों में संशोधन को 15 मई से अधिसूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के बाद डायल के लिए हालात बहुत अलग होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:24

comments powered by Disqus