Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 15:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीनई दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने गुरुवार को अपना बहुद्देशीय वाहन ‘एंजाय’ पेश किया। कंपनी ने इसे 5.49 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये के बीच आमंत्रण मूल्य में उतारा है।
जीएम इंडिया का यह वाहन मारुति सुजुकी इंडिया की एर्तिगा से मुकाबला करेगी जो दिल्ली में 5.98 लाख रुपये से 8.7 लाख रुपये के बीच मूल्य में उपलब्ध है।
एंजाय पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। जहां 5.49 लाख रुपये से 6.99 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध पेट्रोल संस्करण 1400 सीसी इंजन से लैस है, वहीं 1300 सीसी के इंजन से युक्त डीजल संस्करण की कीमत 6.69 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये के बीच है।
जीएम इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक लॉवेल पैडॉक ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एंजाय भारत में सबसे तेजी से बढ़ते खंड में प्रतिस्पर्धा करेगा। हमें खूबियों एवं मूल्य को देखते हुए यह माडल जबरदस्त सफल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस वाहन को भारतीय स्थितियों के मुताबिक डिजाइन एवं तैयार किया गया है। एंजाय जीएम की चीनी साझीदार सैक के प्लेटफार्म पर आधारित है और इसमें 60 प्रतिशत देसी कलपुर्जे लगे हैं।
कीमत पर एक नजरपेट्रोल मॉडल
`एंजॉय` LS (8-सीटर) - 5.49 लाख रुपये
`एंजॉय` LS (7-सीटर) - 5.64 लाख रुपये
`एंजॉय` LT (7-सीटर) – 6.31 लाख रुपये
`एंजॉय` LTZ (7-सीटर) -6.99 लाख रुपये
डीजल मॉडल
`एंजॉय` LS (8-सीटर) -6.69 लाख रुपये
`एंजॉय`LS (7-सीटर) - 6.75 लाख रुपये
`एंजॉय` LT (7-सीटर) -7.42 लाख रुपये
`एंजॉय`LTZ (7-सीटर) -7.99 लाख रुपये
First Published: Thursday, May 9, 2013, 14:14