जीएसएम ग्राहकों की संख्या 65.75 करोड़

जीएसएम ग्राहकों की संख्या 65.75 करोड़

नई दिल्ली : देश में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या इस साल जनवरी में मामूली रूप से बढ़कर 65.75 करोड़ हो गई। इस दौरान शुद्ध रूप से चार लाख नये ग्राहक बने। जीएसएम कंपनियों के संगठन सीओएआई के आंकड़ों के अनुसार जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2012 में 65.71 करोड़ थी। इससे पहले नवंबर व दिसंबर में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटी थी।

आलोच्य महीने में आइडिया सेल्यूलर को 24.5 लाख, भारती एयरटेल को 22.86 लाख तथा वोडाफोन को 14.77 लाख नये ग्राहक मिले। वहीं इसी दौरान वीडियोकान के ग्राहकों की संख्या लगभग 13 लाख, एयरसेल की 17.75 लाख तथा यूनीनोर की 14 लाख घटी। इस संख्या में बीएसएनएल के अक्तूबर, लूप के सितंबर तथा एमटीएनएल के दिसंबर के ग्राहक संख्या आंकड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 16:20

comments powered by Disqus