Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 11:02
मुंबई : दो साल के निचले स्तर पर आर्थिक वृद्धि दर से बाजार के 2 दिन की तेजी पर एक बार फिर से ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 21 अंक चढ़कर 17753 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 5385 पर बंद हुए।
बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजारों ने भी मजबूती के साथ शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 18000 का स्तर छुआ और निफ्टी 5450 के ऊपर पहुंच गया। लेकिन, उम्मीद से खराब जीडीपी आंकड़ों ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। बैंक, कैपिटल गुड्स शेयरों में आई भारी बिकवाली ने बाजार की रफ्तार को कम कर दिया।
आरबीआई पर रेपो रेट घटाने की दबाव बढ़ने से बाजार संभलते नजर आए। हालांकि, ब्याज दरें कम होने की होने की उम्मीद से बाजार में लौटी तेजी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। यूरोपीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों से भी घरेलू बाजारों को सहारा नहीं मिल सका। कैपिटल गुड्स, ऑटो और बैंक शेयरों में कमजोरी से बाजार दिन के निचले स्तरों तक पहुंच गए। सेंसेक्स 50 अंक गिरा, वहीं निफ्टी 5400 के नीचे चला गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 16:34