जीपीएफ पर अब 8.8 फीसदी की दर से ब्याज

जीपीएफ पर अब 8.8 फीसदी की दर से ब्याज


नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2012-13 के दौरान सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) के तहत जमा धन पर 8.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वर्ष 2011-12 में जीपीएफ पर ब्याज की दर 8.6 प्रतिशत थी। वित्त मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए राज्य भविष्य निधियों के संदर्भ में ब्याज दरों की समीक्षा की है और गैर सरकारी निधियों, पेंशन और ग्रेच्युटी निधियों के लिए विशेष जमा योजनाओं की शुरुआत की है। जीपीएफ पर 8.8 फीसदी की ब्याज दर एक अप्रैल 2012 से प्रभावी होगी।

उल्लेखनीय है कि सरकार के इस कदम से समान्य भविष्य निधि में पैसे जमा करने वाले लाखों कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 21:16

comments powered by Disqus