Last Updated: Monday, October 1, 2012, 17:33
नई दिल्ली : देश में बीमा कारोबार की पैठ व्यापक बनाने तथा जीवन बीमा पॉलिसी को निवेशकों के लिए और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सरकार इस क्षेत्र को कुछ नए कर प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है।
वित्त मंत्रालय इस दिशा में अन्य बातों के अलावा जीवन बीमा कराने पर पहले वर्ष के प्रीमियम को सेवाकर से मुक्त करने तथा कुछ और जीवन बीमा पॉलिसियों को कर छूट के दायरे में लाने पर विचार कर रहा है।
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं को बताया, मैंने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) और केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) सहित राजस्व विभाग से कहा है कि वह इस दिशा में मिले विभिन्न सुझावों की 10 अक्तूबर तक जांच परख कर ले ताकि उसके बाद उचित निर्णय के बारे में घोषणा की जा सके।
वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीबीईसी को जीवन बीमा के पहले वर्ष के प्रीमियम पर सेवाकर नहीं लगाने की संभावनाओं को टटोलने के लिए भी कहा है।
चिदंबरम ने इससे पहले जीवन बीमा कंपनियों के प्रमुखों और बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) अध्यक्ष जे. हरि नारयण से मुलाकात की। इस बातचीत में बीमा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 17:33