Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 19:50
एनिसकिलेन (उत्तरी आयरलैंड) : विश्व के 8 सबसे धनी देशों के नेताओं ने मंगलवार को जी-8 शिखर सम्मेलन के अंतिम दौर में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर से बचने की चालों से निपटने के विषय में चर्चा की।
दो दिवसीय जी-8 शिखर सम्मेलन के मेजबान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिका, जर्मनी, रूस, फ्रांस, इटली, कनाडा और जापान के नेताओं के साथ इस विषय पर सुबह बातचीत करने से पहले ट्विटर पर ‘कर मामले पर कुछ अहम फैसले का’ का वादा किया।
ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रिटेन में काम कर रही गूगल, स्टारबक्स और अन्य अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की लेखा नियमों का दुरपयोग करने के लिए भारी आलोचना की है। ये कंपनियां आयरलैंड जैसे पड़ोसी देशों में अपना मुनाफा दिखाकर कर देने से बचती रही हैं। आयरलैंड में कारपोरेट कर की दर ब्रिटेन के मुकाबले करीब आधी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 19:50