Last Updated: Sunday, May 6, 2012, 19:14
न्यूयॉर्क : अमेरिकी कर अधिकारियों को फेसबुक के आईपीओ से मोटा कर राजस्व मिलने की उम्मीद है। आईपीओ आने के बाद फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को सरकार को 90.3 करोड़ डालर (करीब 5,000 करोड़ रुपए) कर का भुगतान करना पड़ सकता है। वास्तव में फेसबुक में अपनी हिस्सेदारी बिक्री से जुकरबर्ग को करीब 1.045 अरब डालर की कुल रकम मिलने की संभावना है और कुल प्राप्ति का 85 प्रतिशत से अधिक कर भुगतान करने से उनके हाथ में महज 14.2 करोड़ डालर (करीब 700 करोड़ रुपये) बचेंगे।
फेसबुक का आईपीओ इस साल के अंत तक आने की संभावना है जिससे कंपनी को 77-96 अरब डालर के बीच राशि प्राप्त हो सकती है। आईपीओ के लिए रोड शो कल से शुरू होने जा रहा है। अमेरिका की अनुसंधान फर्म प्रिवको के एक विश्लेषण के मुताबिक, 27 वर्षीय जुकरबर्ग को राष्ट्रीय कर के तौर पर 71.4 करोड़ डालर और कैलिफोर्निया को राज्य कर के तौर पर 18.9 करोड़ डालर का भुगतान करना पड़ेगा जिसके बाद उनके हाथ में 14.2 करोड़ डालर बचेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 00:44