जुकरबर्ग ने दान में दे दिए 50 करोड़ डॉलर के शेयर

जुकरबर्ग ने दान में दे दिए 50 करोड़ डॉलर के शेयर

जुकरबर्ग ने दान में दे दिए 50 करोड़ डॉलर के शेयर  सैन फ्रांसिस्को : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने सिलिकॉन वैली चैरिटी को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए करीब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर दान किए हैं।

सिलिकॉन वैली कम्युनिटी फाउन्डेशन एक गैर मुनाफा संस्था है, जो लोगों के दान और चंदे से संचालित होता है। 28 वर्षीय जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक के 1.8 करोड़ शेयर दान करने की घोषणा की जिसका मूल्य कल के बाजार कीमत के हिसाब से करीब 49.88 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर है।

यह जुकरबर्ग की ओर से दान की गई सबसे बड़ी राशि है। उन्होंने इस साल अपनी कंपनी फेसबुक के प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम के पहले 2010 में न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और पब्लिक स्कूलों के लिए 10 करोड़ डॉलर की राशि दान दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 11:35

comments powered by Disqus