Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 15:13
वाशिंगटन : मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी भले ही हों लेकिन कंपनी की दूसरी सबसे ताकतवर कर्मचारी और मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग को इस कंपनी में सबसे अधिक वेतन मिलता है।
जुकरबर्ग का वेतन और घटेगा और वह सिर्फ नाममात्र के लिए एक डालर प्रति वर्ष का वेतन लेंगे और यह एक जनवरी 2013 से प्रभावी होगा।
फेसबुक की प्राथमिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए दायर सूचनाओं के मुताबिक सैंडबर्ग विश्व के इस सबसे बड़े सामाजिक नेटवर्क की सबसे अधिक वेतन पाने वाली कर्मचारी हैं और उनमें 2011 में 3.08 करोड़ डालर का वेतन मिला। जबकि जुकरबर्ग को पिछले साल 14.9 लाख डालर का वेतन मिला।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 20:43