जेएनएनयूआरएम का दूसरा चरण शुरू करेंगे : कमलनाथ

जेएनएनयूआरएम का दूसरा चरण शुरू करेंगे : कमलनाथ

जेएनएनयूआरएम का दूसरा चरण शुरू करेंगे : कमलनाथ सिंगापुर : भारत अगले चार महीने में अपने शहरी नवीकरण मिशन के 40 अरब डॉलर के दूसरे चरण की शुरुआत करेगा। यह बात शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने सोमवार को विश्व शहर सम्मेलन में कही।

उन्होंने सम्मेलन के आरंभिक सत्र में कहा कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) का दूसरा चरण अगले पांच साल तक चलेगा। इसके तहत भारत पूरे देश में चिह्नित शहरों में बुनियादी ढांचे की कमी दूर करने और सुविधाओं में सुधार करने में लगा है।

नाथ ने कहा, चुनौती भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे तैयार करने की भी है। भारत ने दिसंबर 2005 में शुरू मिशन के पहले चरण में करीब 15 अरब डॉलर खर्च किए थे।

केंद्र सरकार इस परियोजना के तहत राज्यों को मदद देती है।

उन्होंने कहा कि भारत में शहरों में नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मुख्य चुनौती जल, नालों और परिवहन का प्रबंध है।
उन्होंने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलूर, चेन्नई, हैदराबाद और जयपुर में मेट्रो प्रणाली के विकास को बुनियादी ढांचे में सुधार का संकेत बताया।

नाथ ने कहा कि 20 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले हर शहर में मेट्रो रेल परियोजना रपट को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।

इस बीच नाथ ने अहमदाबाद नगर निगम परिषद का नामांकन ली कुआन यू सिटी पुरस्कार 2012 के लिए किए जाने का स्वागत किया। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 2, 2012, 16:26

comments powered by Disqus