Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 15:27
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में मजबूती के साथ आज जेट इंधन की कीमत में 4.5 फीसद की बढ़ोतरी की गई। इस महीने जेट इंधन की कीमत दूसरी बार बढ़ाई गई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में जेट इंधन की कीमत 2,797.41 रुपए प्रति किलोलीटर या 4.5 फीसद बढ़ाकर 65,005.59 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई।
इससे पहले जेट ईंधन में 1.7 फीसद या 1,039.1 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी जो 16 जुलाई से प्रभावी हुई थी। इससे पहले लगातार छह पखवाड़े तक इसकी कीमतें घटी थीं।
इस बार जुलाई की शुरुआत में जेट ईंधन की कीमत आठ महीने के न्यूनतम स्तर 61,169.08 रुपए प्रति किलोलीटर के स्तर पर थी। अगस्त 2008 में जेट इंधन 71,028.26 रुपए प्रति किलोलीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर थी उस समय कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 147 डालर प्रति बैरल के रिकार्ड स्तर पर थी।
मुंबई जेट इंधन की कीमत 65,884.34 रुपए प्रति किलोलीटर पर होगी जो पहले 63,002.45 रुपए प्रति किलोलीटर थी।
जेट इंधन विमानन कंपनियों की परिचालन लागत का 40 फीसद होता है।
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 15:27