Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 17:22
नई दिल्ली : तेल विपणन कम्पनियों ने विमानों में इस्तेमाल होने वाले जेट ईंधन की कीमत में बुधवार को 4.5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। भारतीय तेल निगम (आईओसी) के अनुसार, दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत में 2,797.41 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई है और अब इसकी कीमत 65,005.59 रुपये प्रति किलोलीटर होगी।
मुंबई में जेट ईंधन की कीमत इस वृद्धि के साथ पहले के 63,002.45 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 65,884.34 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएगी। इसके पहले 16 जुलाई को जेट ईंधन की कीमत में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इससे प्रति किलोलीटर 1,039 रुपये का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया था।
तीन प्रमुख तेल विपणन कम्पनियां- आईओसी, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम- हर महीने की पहली और 16 तारीख को ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह समीक्षा 15 दिनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईंधन कीमतों में उतार-चढ़ाव पर आधारित होती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:22