जेट-एतिहाद डील पर एफआईपीबी आज लेगी अंतिम फैसला -Jet-Etihad: FIPB to take decision on deal today

जेट-एतिहाद डील पर एफआईपीबी आज लेगी अंतिम फैसला

जेट-एतिहाद डील पर एफआईपीबी आज लेगी अंतिम फैसला ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: जेट-एतिहाद सौदे के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है। सोमवार को फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड यानी एफआईपीबी के सामने मामला आएगा। बैठक से पहले जेट एयरवेज-एतिहाद ने शेयरहोल्डर और निवेश का करार बदला है। इसके साथ ही जेट एयरवेज के नियंत्रण को लेकर शर्तों में भी फेरबदल किया है। एफआईपीबी जेट-एतिहाद सौदे पर सोमवार को अंतिम फैसला ले सकता है

एफआईपीबी और सरकार को इन बदलावों पर फैसला लेना है। दूसरी तरफ जेट एयरवेज ने यह साफ किया है कि एजीएम, ईजीएम में बनाए गए नियमों पर ही कंपनी चलेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जेट एयरवेज के बोर्ड में एतिहाद अपने अधिक सदस्य नहीं रखेगी। इसके अलावा एतिहाद वाइस चेयरमैन नियुक्त करने के अधिकार को भी छोड़ेगी।


सूत्रों के मुताबिक, इस सौदे के तहत जेट के चेयरमैन नरेश गोयल द्वारा किए एनआरआई के रूप में किए गए निवेश को मिला कर कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 88.57 प्रतिशत हो जाएगा। जेट एयरवेज में एतिहाद द्वारा 2,058 करोड़ रुपये में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद इस विमानन कंपनी में गोयल की हिस्सेदार 52 प्रतिशत, एतिहाद की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत और जेट की मूल कंपनी टेलविंड्स व कुछ अन्य विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

First Published: Monday, July 29, 2013, 10:50

comments powered by Disqus