जेट-एतिहाद सौदे पर 11 जून को वित्त मंत्रालय करेगा विचार-Fin Min to take up Jet-Etihad deal for approval on June 11

जेट-एतिहाद सौदे पर 11 जून को वित्त मंत्रालय करेगा विचार

जेट-एतिहाद सौदे पर 11 जून को वित्त मंत्रालय करेगा विचारनई दिल्ली : वित्त मंत्रालय जेट एयरवेज के 24 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी स्थित एतिहाद को 2,058 करोड़ रपये में बेचने के प्रस्ताव पर 11 जून को विचार करेगा। सूत्रों ने कहा कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अगली बैठक के एजेंडे में यह प्रस्ताव सूचीबद्ध है।

चूंकि सौदा 1,200 करोड़ रपये से अधिक है, अत: एफआईपीबी से हरी झंडी मिलने के बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) के पास भेजा जाएगा।

इस बीच, बाजार नियामक सेबी तथा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सौदे को लेकर घरेलू कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एतिहाद का जेट में मालिकाना हक कंपनी की इक्विटी पूंजी में उसकी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के अनुरूप ही रहेगी।

सरकार ने पिछले वर्ष सितंबर में विदेशी विमानन कंपनियों को घरेलू विमानन क्षेत्र में निवेश की अनुमति दी है। उसके बाद से यह सबसे बड़ा विदेशी निवेश का प्रस्ताव है। पिछले सप्ताह जेट एयरवेज के शेयरधारकों ने प्रस्तावित सौदे को अपनी मंजूरी दे दी थी। (एदेंली)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 15:46

comments powered by Disqus