जेट-एतिहाद सौदे पर PMO ने कहा-जांच जारी

जेट-एतिहाद सौदे पर PMO ने कहा-जांच जारी

नई दिल्ली : जेट एयरवेज और एतिहाद के बीच इक्विटी सौदे को लेकर उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को कहा कि बिक्री सौदे की अभी जांच चल रही है और इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों को गौर करने के लिए संबंधित मंत्रालयों को भेजा गया है।

पीएमओ ने यह भी कहा है कि भारत और अबू धाबी के बीच हवाई सेवाओं के समझौते को लेकर सरकार में कोई मतभेद नहीं है।

प्रधानमंत्री कार्यालय का यह स्पष्टीकरण सौदे को लेकर उठाई गई आपत्तियों के बाद सामने आया है। सौदे को लेकर सबसे पहले आपत्ति मार्क्सदवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली संसद की स्थायी समिति ने उठाया, उसके बाद वरिष्ठ सांसद जसवंत सिंह और दिनेश त्रिवेदी ने भी सौदे पर आपत्ति उठाई। जनता पार्टी के प्रमुख सुब्रमणियम स्वामी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा।

भारत-संयुक्त अरब अमीरात (अबु धाबी) के बीच द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते और जेट एयरवेज-एतिहाद इक्विटी सौदे को लेकर प्रकाशित खबरों पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ये रिपोर्टें ‘तथ्यात्मक रूप से गलत और आधारहीन’ हैं।

द्विपक्षीय समझौते के बारे में पीएमओ ने कहा है,‘इस बारे में सरकार के भीतर तथा मंत्रियों और प्रधानमंत्री के बीच कहीं कोई मतभेद नहीं है। प्रधानमंत्री हवाई सेवाओं के बारे में द्विपक्षीय समझौते से न तो हाथ पीछे खींच रहे हैं और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय इस मामले में अपनी बात से पलटने का प्रयास कर रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 21:11

comments powered by Disqus