Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 18:47

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कम्पनी जेनरल मोटर्स इंडिया ने बुधवार को अपने सेडान वाहन की नई पीढ़ी, शेवरले क्रूज को बाजार में उतारा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 13.85 लाख रुपये से 15.67 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक लोवेल पैडॉक ने कहा कि क्रूज को 2009 में बाजार में पहली बार भारतीय बाजार में उतारने के बाद से देश भर में उपभोक्ताओं की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमारी उम्मीद है कि क्रूज परिवार का यह नया सदस्य भी खरीददारों की उम्मीद पर खरा उतरेगा और अपनी श्रेणी में प्रतियोगियों को पीछे छोड़ देगा।
कम्पनी जल्द ही भारतीय बाजार में स्पार्क और सेल युवा की भी नई किस्म उतारना चाहती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 18:47