ज्यादातर मोबाइल यूजर्स साइबर क्राइम के प्रति लापरवाह

ज्यादातर मोबाइल यूजर्स साइबर क्राइम के प्रति लापरवाह

ज्यादातर मोबाइल यूजर्स साइबर क्राइम के प्रति लापरवाहकोलकाता: भारत में माबाइल फोन रखने वाले 50 प्रतिशत लोग सुरक्षा के उपायों के बिना ही मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। हाल ही में साइबर सुरक्षा से सम्बंधित कम्पनी साईमेंटेक ने यह पाया कि बिना सुरक्षा मोबाइल उपयोग करने वाले लोग साइबर अपराधों के ज्यादतर शिकार होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 44 प्रतिशत लोगों को अनजान नम्बरों से संदेश प्राप्त होते हैं जिसमें ध्वनि संदेश सुनने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करने या अनजान नम्बर डायल करने के लिए कहा जाता है।

साईमेंटेक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 70 प्रतिशत वयस्क इंटरनेट की सेवा के साथ मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं।

इस तरह के संदेशों के जरिए उपभोक्ता की निजी जानकारियां चुराई जाती हैं, जो आगे खतरा उत्पन्न कर सकती हैं।

इन खतरों और अपराधों का शिकार होने से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता लाना जरूरी है। इस साल अप्रैल माह से पायलट परियोजना के तहत नॉरटोन एन्टी वाइरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली साईमेंटेक कम्पनी बड़े और छोटे शहरों के स्कूलों में जाकर छात्रों के बीच इस विषय पर जानकारियां देगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 16:02

comments powered by Disqus