Last Updated: Friday, January 25, 2013, 19:30
मुंबई : टाटा एआईए लाइफ इन्श्योरेंस (टाटा एआईए लाइफ) ने आज एक ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान ‘आइरक्षा सुप्रीम’ पेश की। इसके तहत 80 साल तक के लोगों को बीमा सुरक्षा दिया जाएगा। इस योजना को विशेष तौर पर कामकाजी महिलाओं की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
टाटा एआईए लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सुरेश महालिंगम ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘बीमा से जुड़े अध्ययनों से साफ है कि भारत में बीमा सुरक्षा का अंतर करीब 6,670 अरब डालर (करीब 374 लाख करोड़ रुपए) का है।’ उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हमें जीवन बीमा कवर पर 100 रुपए खर्च करने की जरूरत है जबकि हम 7.4 रुपए व्यय करते हैं।’ महालिंगम ने कहा कि इस नए बीमा उत्पाद से हम ग्राहकों को सुरक्षा अंतर पाटने का एक मौका उपलब्ध करा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 19:30