‘टाटा-एसएआई एयरलाइन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी होगी’

‘टाटा-एसएआई एयरलाइन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी होगी’

नई दिल्ली : सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के गठबंधन में एक पूर्णकालिक विमानन सेवा शुरू करने की टाटा समूह की पहल उपभोक्ताओं व उद्योग के लिए अच्छी होगी। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह बात कही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि टाटा एक पूर्णकालिक विमानन सेवा शुरू कर रही है। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और सरकार यही चाहती है।’ एक नया संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का प्रस्ताव विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के समक्ष मंजूरी के लिए 18 अक्तूबर को पेश किए जाने की संभावना है।

आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाला एफआईपीबी सभी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समूह है।

टाटा ने एक सस्ती विमानन कंपनी के लिए मलेशियाई कंपनी एयरएशिया के साथ पहले ही संयुक्त उद्यम स्थापित किया है जिसके इस साल के अंत तक भारतीय परिचालन शुरू किए जाने की संभावना है।

उसने कहा, ‘हमारा विचार है कि अधिक कंपनियों के इस क्षेत्र में आना अच्छा संकेत है। टाटा-एसआईए के प्रस्ताव के आरंभिक अध्ययन से पता चलता है कि बोर्ड में संयुक्त उद्यम साझीदारों का प्रतिनिधित्व कंपनी कानून के मुताबिक है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:29

comments powered by Disqus