टाटा नैनो दुनिया की सबसे महंगी कार - Zee News हिंदी

टाटा नैनो दुनिया की सबसे महंगी कार

मंबईः नैनो नाम से दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाने वाली कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नैनो  मॉडल की ही सबसे महंगी कार बनाकर नैनो को दुनिया की सबसे महंगी कार बना दिया. कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा ने मुंबई में सोने की बनी टाटा नैनो को पेश किया. फिलहाल यह कार अभी बाजार में नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि गहने के कारोबारी देश में आभूषण डिज़ाइनिंग शुरू होने की 5000वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. शायद इसी को ध्यान में रखकर टाटा मोटर्स ने कार को एक प्रतिक के रूप में पेश किया है.
सूत्रों के अनुसार इस कार के निर्माण में लगभग 80 किलो सोना और 15 किलो शुद्ध चांदी का प्रयोग किया गया हैं. इतना ही नहीं अब तक दुनिया की सबसे सस्ती कार का तमगा लेकर घुमने वाली टाटा नैनो अब दुनिया की सबसे महंगी कार हो गयी हैं.
इस  टाटा नैनो कार की कीमत लगभग 22 करोड़ रूपये रखी गयी हैं. इस टाटा नैनो का निर्माण बैंगलूरू के संयंत्र में किया गया हैं. इस कार में प्रयोग किया गया सोना बिलकुल असली हैं.

First Published: Tuesday, September 20, 2011, 00:33

comments powered by Disqus