Last Updated: Monday, September 23, 2013, 23:55
जमशेदपुर : मांग में आई गिरावट की वजह से टाटा मोटर्स संभवत: अपने जमशेदपुर संयंत्र को 26 सितंबर से पांच दिन के लिए बंद रखेगी। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
यह एक माह से भी कम समय में कंपनी द्वारा तीसरी बार कारखाना बंदी होगी। इससे पहले कंपनी ने 29 से 31 अगस्त तथा उसके बाद पिछले सप्ताह दो दिन के लिए कारखाना बंद रखा था।
कंपनी का कारखाना 26 सितंबर से 1 अक्तूबर तक बंद रहेगा। इसमें 29 सितंबर शामिल नहीं है, जो रविवार है। कंपनी सूत्रों ने कहा कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य की वजह से हमने समय समय पर उत्पादन को मांग के अनुरूप रखने के लिए उचित कदम उठाए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 23:55