टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 136 प्रतिशत बढ़ा

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 136 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई : देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2012 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 136 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 6,234 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी।

टटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ 2010.11 की चौथी तिमाही में 2,637.52 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय भी 44.27 प्रतिशत बढ़कर 50,907.90 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 35,287.06 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2011-12 की संपूर्ण अवधि में टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध लाभ 45.75 प्रतिशत बढ़कर 13,516.50 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 9,273.62 करोड़ रुपये था।

वहीं, 2011.12 में कंपनी की समेकित शुद्ध आय 1,65,654.49 करोड़ रुपये पहुंच गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,22,127.92 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि टाटा संस के डिप्टी चेयरमैन साइरस पी. मिस्त्री को टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल में बतौर निदेशक शामिल किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 19:25

comments powered by Disqus