टाटा मोटर्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

टाटा मोटर्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी


चेन्नई : वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में पिछले साल जुलाई के मुकाबले 15 फीसदी अधिक वाहन बेचे। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि जुलाई में उसने 73,491 वाणिज्यिक और यात्री वाहन बेचे। कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 68,627 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल जुलाई में कम्पनी ने 57,990 वाहन बेचे थे।

कंपनी के निर्यात में हालांकि पिछले महीने गिरावट रही। कम्पनी ने 4,864 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कम्पनी ने 5,771 वाहनों का निर्यात किया था। मौजूदा कारोबारी साल में कम्पनी ने अब तक कुल 2,62,299 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की समान अवधि का यह आंकड़ा 2,56,800 वाहनों की बिक्री का था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 22:57

comments powered by Disqus