Last Updated: Monday, January 16, 2012, 14:50
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसकी वैश्विक ब्रिकी दिसंबर, 2011 में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,14,920 वाहन हो गई।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि दिसंबर महीने में जगुआर लैंड रोवर के लग्जरी वाहनों की ब्रिकी 45 प्रतिशत बढ़कर 30,981 वाहन रही।
वहीं जगुआर मार्कयू के लग्जरी वाहनों की ब्रिकी नौ प्रतिशत बढ़कर 4,726 वाहन, लैंड रोवर की ब्रिकी 54 प्रतिशत बढ़कर 26,255 वाहन रही।
कंपनी का कहना है कि दिंसबर 2011 मं उसकी कुल यात्री वाहन ब्रिकी 61,066 वाहन रही जो 45 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है। इसी दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वाषिर्क आधार पर 12 प्रतिशत बढ कर 53,854 रही। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 20:20