टाटा मोटर्स को 320 सीएनजी बसों का आर्डर

टाटा मोटर्स को 320 सीएनजी बसों का आर्डर

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स को दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) लिमिटेड की कलस्टर योजना के तहत 320 सीएनजी बसों के लिए आर्डर हासिल हुआ है। कंपनी ने रूट कलस्टर-2 को टाटा मार्कोपोलो सीएनजी बसों की आपूर्ति आज से शुरू कर दी है।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक वाहन) रवि पिशरोदी ने कहा, ‘टाटा एलपीओ 1613.55 सीएनजी बसों को पेश किए जाने के साथ टाटा मोटर्स न्यूनतम उत्सर्जन वाली बसों के जरिए नागरिकों की परिवहन जरूरतें पूरी करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 17:35

comments powered by Disqus