Last Updated: Monday, March 19, 2012, 11:29
नई दिल्ली : प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने छोटी कार नैनो समेत अपने यात्री वाहनों की कीमत 35,000 रुपये तक आज बढ़ा दी। बजट 2012-13 में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। कीमत वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बजट में उत्पाद शुल्क में जितनी वृद्धि की गई है उसके मुताबिक हमने यात्री वाहनों के दाम बढ़ाएं हैं।
यात्री कारों में यह मॉडल के मुताबिक 2,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच होगी। कंपनी यात्री कार डिवीजन के तहत छोटी कार नैनो, इंडिका श्रृंखला और इंडिगो की बिक्री करती है। प्रवक्ता ने कहा कि युटिलिटी वाहनों के मामले में सफारी, अरिया और सुमो के दामों में 8,000 रुपये से 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि जहां तक वाणिज्यिक वाहनों का सवाल है, हमलोगों ने उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त दो प्रतिशत भार डालने का निर्णय किया है। इस श्रेणी में हमारे पास व्यापक उत्पाद हैं। गौरतलब है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पेश बजट में उत्पाद शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 16:59