टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म एसयूवी किया लॉन्च

टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म एसयूवी किया लॉन्च

टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म एसयूवी किया लॉन्चज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने नई गाड़ी एसयूवी टाटा स्टॉर्म भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है । जिसकी की कीमत 9.9 लाख रुपए से लेकर 13.66 लाख के बीच है।

रिपोर्ट के अनुसार सफारी स्टॉर्म का लुक रेंजर रोवर की तरह ही है। ऐसा माना जा रहा है गाड़ी की आयताकार बॉडी और हेडलाईट रेंजर रोवर से प्रेरित है।

एसयूवी का इंटीरियर बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश है। कार का इंटीरियर भार लकड़ी की नक्काशी से सजा हुआ है। डैशबोर्ड और गेट बेहतरीन है।

सफारी स्टॉर्म में 2.2 लीटर डिकोर इंजन, 142 पीएस पावर, 320 एनएम टॉर्क है, इसके अलावे गाड़ी में एक फाइव स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स है।

इसमें एबीएस, डिस्क ब्रैक, शॉटर टर्निंग रेडियस भी है।

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 10:33

comments powered by Disqus