टाटा मोटर्स बड़े ट्रकों पर देगी 4 साल की वारंटी

टाटा मोटर्स बड़े ट्रकों पर देगी 4 साल की वारंटी

बैंगलुरू : टाटा मोटर्स ने 25 टन अथवा इससे अधिक भारवहन क्षमता वाले अपने ट्रकों पर चार साल की वारंटी योजना पेश की।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्य वाहन) रवि पिशरोडी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स हैवी ट्रक श्रंखला पर चार साल की स्टैंडर्ड वारंटी प्रदान करने वाली देश की पहली कंपनी है। यह टाटा मोटर्स के ट्रकों की विश्वसनीयता और भरोसे का प्रतीक है। इसमें कहा गया है कि यह वारंटी कंपनी के ट्रैक्टर ट्रालर्स, मल्टी एक्सल ट्रक और 25 टन क्षमता के टिप्पर पर लागू होगी। कंपनी के अन्य वाहनों पर वारंटी अवधि भी डेढ साल से बढा कर दो साल कर दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 15:43

comments powered by Disqus