टाटा स्टील की पहली तिमाही में बिक्री बढ़ी

टाटा स्टील की पहली तिमाही में बिक्री बढ़ी

टाटा स्टील की पहली तिमाही में बिक्री बढ़ी नई दिल्ली : टाटा स्टील इंडिया ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 30 जून 2013 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 26 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 20.05 लाख टन पर पहुंच गई।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछली अप्रैल-जून की तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 15.85 लाख टन इस्पात की बिक्री की थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही जनवरी-मार्च 13 में कंपनी ने 22.279 लाख टन इस्पात की बिक्री की थी। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी के बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन भी 23 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 21.45 लाख टन पर पहुंच गया, जबकि चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने कुल 17.40 लाख टन बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन किया था। जनवरी-मार्च 2013 की तिमाही में कंपनी ने कुल 22.63 लाख टन इस्पात उत्पादन किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल तप्त धातु उत्पादन 20 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 20.464 लाख टन पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कुल तप्त धातु उत्पादन 20.053 लाख टन था। टाटा स्टील के जमशेदपुर संयंत्र में यह अभी तक का सबसे बेहतर उत्पादन रहा। कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन भी 22 फीसद की वृद्धि के साथ 22.23 लाख टन पर पहुंच गया। पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कच्चा इस्पात उत्पादन 18.17 लाख टन था। वित्तवर्ष 2012-13 की जनवरी-मार्च,13 की तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कच्चा इस्पात उत्पादन 22.89 लाख टन था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 14:32

comments powered by Disqus