टाटा स्टील के कर्मचारियों को 180 करोड़ रुपये का बोनस

टाटा स्टील के कर्मचारियों को 180 करोड़ रुपये का बोनस

नई दिल्ली : टाटा स्टील ने इस साल अपने 31,000 कर्मचारियों को 180.5 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर कर्मचारी कानूनी रूप से बोनस के पात्र नहीं हैं। टाटा स्टील ने बयान में कहा कि कंपनी की परंपरा का सम्मान करते हुए कुल 30,824 कर्मचारियों को 2012-13 के लिए 180.5 करोड़ रुपये का बोनस दिया जाएगा।

इसमें कर्मचारियों को न्यूनतम बोनस के रूप में देय राशि 13,311 रुपये और अधिकतम 1,43,653 रुपये होगी। इस्पात क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी बोनस भुगतान कानून, 1965 के तहत तय सीमा से अधिक वेतन पाते हैं। ऐसे में वे इस कानून के तहत बोनस के पात्र नहीं हैं।

सालाना बोनस भुगतान के लिए कंपनी ने लेखा वर्ष 2012-13 के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं। एमओयू पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एच एम नेररकर तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रेमानंद सिंह ने दस्तखत किए। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 19:36

comments powered by Disqus