Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 10:55

नई दिल्ली : टाटा स्टील के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के लिये अगले दो साल चुनौतीपूर्ण रहेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी विनिर्माण संपत्तियों को उपयुक्त आकार देने के साथ कई कदम उठा रही है, जिससे उसके बाद वह मजबूत होकर उभरेगी।
मिस्त्री ने चेयरमैन के रूप में कंपनी के शेयरधारकों को लिखे सालाना पत्र में कहा है कि कच्चे माल के दाम में उतार-चढ़ाव तथा प्रमुख बाजारों में प्रणालीगत कमजोरी के मद्देनजर अगला 18 से 24 महीने टाटा स्टील के लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा।
उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे विश्वास है कि हमने चुनिंदा संयंत्रों में निवेश, विनिर्माण परिसंपत्तियों को उपयुक्त आकार देने समेत जो प्रबंधकीय कदम उठाए हैं उससे कंपनी मजबूत होकर उभरेगी। पिछले साल दिसंबर में रतन टाटा से समूह की बागडोर संभालने वाले मिस्त्री ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया कि परिसंपत्तियों का उपयुक्त आकार क्या होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 10:55