Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 18:27

नई दिल्ली : सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस अपने समूह की कंपनी टाटा स्टील को पीछे छोड़कर देश की सबसे सम्मानित कंपनी बन गई है। फॉर्च्यून की आज जारी सूची के अनुसार टीसीएस के बाद सम्मानित कंपनियों की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस और एसबीआई शीर्ष पांच में शामिल हैं।
वहीं पिछले साल शीर्ष पर रही टाटा स्टील देश की 50 सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में सातवें पायदान पर खिसक गई है। आईटीसी और इन्फोसिस दोनों तीसरे स्थान पर हैं।
वैश्विक व्यापार पत्रिका फॉर्च्यून के भारतीय संस्करण के अनुसार, सूची में टाटा समूह की कुल चार कंपनियां शामिल हैं। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की 10 कंपनियों को सूची में जगह मिली है। इसके अलावा कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भारतीय इकाइयां मसलन कोका कोला, माइक्रोसाफ्ट, सैमसंग, नोकिया, डेल और इन्टेल भी इस सूची में शामिल हैं।
यह सूची कई बातों मसलन कारपोरेट संचालन, नवप्रवर्तन, सीएसआर और नेतृत्व के आधार पर तैयार की गई है। एलएंडटी सूची में छठे, मारति सुजुकी नौवें तथा आईसीआईसीआई बैंक दसवें स्थान पर है। टीसीएस और टाटा स्टील के अलावा टाटा समूह की दो अन्य कंपनियां सूची में शामिल हैं। इनमें टाटा मोटर्स 12वें और टाटा पावर 50वें स्थान पर हैं। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में एसबीआई पांचवें तथा ओएनजीसी आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल कारपोरेशन 11वें, सेल 22वें, भारत पेट्रोलियम 25वें, एनटीपीसी 28वें, एचपीसीएल 31वें, गेल 34वें, ओएनजीसी विदेश 47वें तथा कोल इंडिया 48वें स्थान पर हैं।
वहीं माइक्रोसाफ्ट इंडिया 15वें, कोलगेट पामोलिव 16वें, आईबीएम इंडिया 17वें, सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स 18वें, भारती एयरटेल 19वें, कैडबरी 23वें, डेल इंडिया 32वें, सीमंस 36वें, इन्टेल इंडिया 38वें, नोकिया इंडिया 42वें और सोनी इंडिया 44वें स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 18:27