Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 15:29

नई दिल्ली : टाटा स्टील ने कहा है कि यूरोप और अन्य बाजारों की खराब आर्थिक स्थिति और कुछ अन्य कारणों से उसे पिछले वित्त वर्ष की वित्तीय रपट में गुडविल (बाजार प्रतिष्ठा) और सम्पत्तियों पर बट्टे के नाम पर 1.6 अरब डालर का नुकसान दिखाना पड़ सकता है।
कंपनी 23 मई को अपने वित्तीय परिणाम जारी करने वाली है और उसमें बाजार प्रतिष्ठा व सम्पत्ति के नुकसान के नाम पर आय में 1.6 अरब डालर की कमी दिखायी जा सकती है। गौर तबल है कि खास कर टाटा स्टील यूरोप (पहले कोरस स्टील) को यूरोपीय बाजार में मांग में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी का अनुमान है कि उसे 31 मार्च 2013 को समाप्त वर्ष के खाते में गुडविल (बाजार प्रतिष्ठा) और अन्य सम्पत्तियों पर लगे बट्टे के लिए करीब 1.6 अरब डालर का नुकसान दिखाना पड़ सकता है।’’ बयान में कहा गया है कि इससे कंपनी पर नकद में कोई भार नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने कहा कि सम्पत्ति और प्रतिष्ठा की क्षति मुख्य तौर पर यूरोप की कमजोर वृहत्-आर्थिक स्थिति और बाजार के माहौल के कारण हुई। वहां स्टील बाजार 2012-13 में करीब आठ प्रतिशत गिरा। वहां का स्टील बाजार 2007 से कुल मिला कर 30 प्रतिशत घट गया है।
टाटा स्टील ने कहा निकट भविष्य और अगले दो तीन साल तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान है इसके कारण कंपनी को नकदी प्रवाह की पहले लगाये गए अनुमानों को घटाना पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 15:29