टीडीसैट ने क्वालकॉम के पक्ष में फैसला सुनाया

टीडीसैट ने क्वालकॉम के पक्ष में फैसला सुनाया

नई दिल्ली: दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने वायरलेस ब्राडबैंड स्पेक्ट्रम के लिए लाइसेंस अवधि की वैधता घटाए जाने पर आपत्ति वाली क्वालकाम की याचिका आज मंजूर कर ली।

अमेरिका स्थित क्वालकाम ने टीडीसैट में दायर याचिका में कंपनी को आबंटित वायरलेस ब्राडबैंड स्पेक्ट्रम के लिए लाइसेंस अवधि घटाने और सेवा आरंभिक करने संबंधी दायित्वों में बदलाव के दूरसंचार विभाग (डाट) के निर्णय का विरोध किया था। टीडीसैट चेयरमैन न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा की अध्यक्षता वाली पीठ ने डाट के निर्देशों को खारिज कर दिया।

दूरसंचार विभाग ने क्वालकाम के ब्राडबैंड वायरलेस एक्सेस स्पेक्ट्रम की वैधता की अवधि 20 साल से घटाकर 18 साल और छह महीने कर दी थी।

इसके अलावा, क्वालकाम की सेवा शुरू करने की बाध्यता की अवधि भी पांच साल से घटाकर साढ़े तीन साल कर दी गई थी जिसे कंपनी ने दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायधिकरण में चुनौती दी थी। क्वालकाम ने 2010 में प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए 4,900 करोड़ रुपये में चार सर्किलों दिल्ली, मुंबई, केरल और हरियाणा में बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम हासिल किया था। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, October 17, 2012, 14:32

comments powered by Disqus