Last Updated: Friday, February 17, 2012, 06:56
नई दिल्ली : यात्रा और विदेशी मुद्रा सेवा प्रदाता कंपनी थॉमस कुक इंडिया (टीसीआईएल) का एकीकृत मुनाफा 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त चौथी तिमाही में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग तीन गुना बढ़कर 5.04 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीआईएल ने यहां कहा कि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.51 करोड़ रुपये था। कंपनी की 31 दिसंबर, 2011 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध बिक्री 30.82 प्रतिशत बढ़कर 87.30 करोड़ रुपये हो गयी जो पहले 66.73 करोड़ रुपये थी।
वर्ष 2011 में पूरे वर्ष के दौरान थॉमस कुक का शुद्ध मुनाफा 19.25 प्रतिशत बढ़कर 56.24 करोड़ रुपये का हो गया, जो वर्ष 2010 में 47.16 करोड़ रुपये का हुआ था। कंपनी कैंलेंडर वर्ष को अपना वित्तवर्ष मानती है। कंपनी की कुल बिक्री 20.43 प्रतिशत बढ़कर 373.79 करोड़ रुपये हो गयी जो वर्ष 2010 में 310.37 करोड़ रुपये थी।
ब्रिटेन स्थित थॉमस कुक समूह ने भारतीय इकाई टीसीआईएल में अपनी 77.1 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 12:26