Last Updated: Monday, December 19, 2011, 09:28
मुंबई : देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर एवं साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि वह 600 करोड़ रुपए की आरंभिक लागत से महाराष्ट्र मे नई साफ्टवेयर निर्माण इकाई बनाएगी जहां 8,200 नए पेशेवरों को रोजगार मिलेगा।
सीएस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि यह परिसर नागपुर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में होगा।
टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘नागपुर में आईटी और इंजीनियरिंग जैसे ज्ञान आधारित उद्योगों का केंद्र बनने की संभावना है क्योंकि यहां विश्वविद्यालय, प्रतिभाशाली लोगों और यहां पूरा बुनियादी ढांचा है।’
कंपनी ने कहा कि टीसीएस नागपुर परिसर दो चरण में तैयार होगा। पहले चरण में आईटी और बीपीओ सेवा के लिए 8,200 सीटें होगी। इसके दूसरे चरण में भी इतने ही क्षमता खड़ी किए जाने की संभावना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 15:11