टीसीएस ने सेंसेक्स को संभाला, 21 अंक का सुधार

टीसीएस ने सेंसेक्स को संभाला, 21 अंक का सुधार

मुंबई : शेयर बाजार में शुक्रवार को तीसरे दिन तेजी का रख जारी रहा पर आखिरी दौर के कारोबार में मुनाफावसूली से प्रमुख सूचकांकों में सुधार हल्का रहा। टीसीएस की अगुवाई में साफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दिन में अच्छी बढत पर चल रहा था पर अंत में 21 अंक की तेजी के साथ यह 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

पिछले दो सत्र में 277 अंकों की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज मजबूती के साथ खुला और 145 अंक के दायरे में कारोबार करने के बाद 21.44 अंक ऊपर 20,149.85 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8.85 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6,029.20 अंक पर आ टिका। वहीं दूसरी ओर, एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 2.54 अंक उपर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि बाजार मूल्य के लिहाज से एशिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस के शेयरों में 5.3 प्रतिशत के उछाल से बाजार की धारणा मजबूत हुई।

टीसीएस की कुल आय 30 जून, 2013 को समाप्त हुई तिमाही में 21 प्रतिशत बढ़कर 17,987 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 14,869 करोड़ रुपए थी। कंपनी का शेयर 4.92 प्रतिशत चढ़कर 1,740.10 रुपए पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 17:55

comments powered by Disqus