Last Updated: Monday, February 11, 2013, 23:53

नई दिल्ली : सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले से एक सरकारी वकील को हटा दिया है क्योंकि वह इस मामले के एक आरोपी संजय चंद्रा के साथ फोन पर कथित रूप से बातचीत करते पकड़ा गया था। एक समाचार चैनल ने आज रात एक आडियो टेप प्रसारित किया जिसमें एके सिंह और यूनीटेक कंपनी प्रबंध निदेशक चंद्रा के बीच बातचीत हो रही है। सीबीआई ने कहा कि सिंह को 2जी मामले से हटा दिया गया है। मामले में शुरुआती जांच आरंभ कर दी गई है।
सीबीआई की ओर से टू जी मामले में एक सरकारी अभियोजक को हटाने से जुड़ा मुद्दा कल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में उठाया जाएगा। मामले की जांच कर रही जेपीसी के प्रमुख पी सी चाको ने कहा, यह गंभीर मामला है क्योंकि यह 2जी मामले की सीबीआई जांच से जुड़ा है। देखिए कि सीबीआई को क्या कहना है। परंतु कल जेपीसी की बैठक में यह मुद्दा जरूर उठेगा। दरअसल, सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले से एक सरकारी अभियोजक को हटा दिया क्योंकि वह इस मामले के एक आरोपी संजय चंद्रा के साथ फोन पर कथित रूप से बातचीत करते पकड़ा गया था।
एक समाचार चैनल ने आज रात एक आडियो टेप प्रसारित किया जिसमें सरकारी अभियोजक एके सिंह और यूनीटेक कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्रा के बीच बातचीत हो रही है। यूनीटेक ने इससे इंकार किया है कि कथित टेप में चंद्रा की आवाज है। उसने कहा कि ऐसा लगता है कि आवाज के साथ छेड़दाड़ की गई और किसी ने इसे सीबीआई के पास भेजा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह संजय चंद्रा को बदनाम करने का प्रयास है और 2जी मामले में उनके बचाव को लेकर एक पूर्वाग्रह भी है।’’ सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि अभियोजक सवालों के घेरे में आए और इसीलिए उन्हें इस मामले से अलग कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सिंह के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई नहीं कर सकती। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 23:53