Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 17:32
नई दिल्ली : नॉर्वे की कम्पनी टेलीनॉर की भारतीय इकाई ने मंगलवार को कहा कि उसे 4.68 अरब नॉर्वे क्रोनर (एनओके) या 80.6 करोड़ डॉलर का संचालन घाटा हुआ है। कम्पनी ने साथ ही कहा कि यदि सरकार दूरसंचार नियामक की सिफारिश मान लेती है, तो उसके लिए भारत में कारोबार जारी रखना कठिन हो जाएगा। कम्पनी ने पिछले माह भारत में अपनी 68 करोड़ डॉलर सम्पत्ति को अपनी खाता बही में नुकसान के रूप में दर्ज किया था।
टेलीनॉर समूह के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन फ्रेडरिक बक्सास ने एक बयान में कहा, "स्पेक्ट्रम की नीलामी पर नियामक की हाल की सिफारिश का भारतीय दूरसंचार उद्योग और यूनीनॉर पर गम्भीर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यूनीनॉर भारतीय कम्पनी यूनीटेक और नॉर्वे की कम्पनी टेलीनॉर का संयुक्त उपक्रम है।
सर्वोच्च न्यायालय ने दो फरवरी को 2008 में जारी 122 दूरसंचार लाइसेंसों को रद्द करने का आदेश दिया था। इस दायरे में यूनीनॉर के भी 22 लाइसेंस आते हैं। केंद्र सरकार ने यह भी आदेश दिया था कि सरकार नीलामी के जरिए इसका फिर से आवंटन करे।
अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने इस नीलामी के लिए सिफारिश की है। उसकी सिफारिश में रिजर्व मूल्य में अत्यधिक वृद्धि की गई है, जिसका दूरसंचार कारोबारियों ने तीखा विरोध किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 23:02