Last Updated: Monday, February 27, 2012, 15:45
नई दिल्ली : नार्वे की कंपनी टेलीनोर तथा उसकी भारतीय सहयोगी यूनिटेक ने अपने संयुक्त उद्यम यूनिनोर पर नियंत्रण को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कंपनी ला बोर्ड (सीएलबी) का दरवाजा खटखटाया है।
टेलीनोर ने कहा है कि वह भारत में अपने निवेश को सुरक्षित रखने के अपने प्रयासों में किसी भी अनुचित रुकावट को रोकना चाहती है। वहीं यूनिटेक ने कहा है कि वह नार्वे की कंपनी को यूनिनोर की आस्तियों सहित कारोबार पर पूरा नियंत्रण नहीं होने देना चाहती।
टेलीनोर के बयान में कहा गया है, 24 फरवरी को हमने कंपनी लॉ बोर्ड का दरवाजा खटखटाया ताकि हमारे निवेश को सुरक्षित करने के हमारे प्रयासों में किसी अनुचित बाधा को रोका जा सके। कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम अपने चार करोड़ ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए भी उठाया है। वहीं यूनिटेक ने टेलीनोर पर शेयरधारक समझौते को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 21:48