टोयोटा की बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफा

टोयोटा की बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफा

टोयोटा की बिक्री में 14 प्रतिशत का इजाफानई दिल्ली : टोयोटा किलरेस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री अक्तूबर में 14.11 प्रतिशत बढ़कर 12,281 इकाइयों की रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 10,762 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक (मार्केटिंग) संदीप सिंह ने कहा, ‘बाजार अब भी नरम है खासकर यात्री कार खंड में। एसयूवी व एमपीवी खंड अपेक्षाकृत बेहतर हैं और हमें त्यौहारी सीजन में मांग के जोर पकड़ने की संभावना दिखती है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 17:05

comments powered by Disqus