Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 00:21
नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज कहा कि वह अपने प्रमुख मॉडलों के दाम 21 सितंबर से 24,000 रपये तक बढाएगी।
कंपनी ने कच्चे माल की लागत बढने तथा रुपये में कमजोरी के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इटिआस, इटिआस लीवा, इन्नोवा तथा कोरोला अलटिस के दाम 1.5 प्रतिशत तक बढेंगे।
इन्नोवा के दाम 7,000 से 11,000 रुपये तक, कोरोला अलटिस के दाम 11,000 से 24,000 रुपये तक बढेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 00:21