Last Updated: Monday, December 5, 2011, 14:43
नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर यहां उत्पादित होने वाले सभी श्रेणी के वाहनों की कीमत में एक जनवरी से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। येन के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण कंपनी कीमत वृद्धि कर रही है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के उप प्रबंध निदेशक (विपणन) संदीप सिंह ने कहा कि पिछले तीन महीने से हम मुद्रा में उतार-चढ़ाव के दबाव को झेल रहे हैं। अब हमने यह बोझ ग्राहकों पर डालने का निर्णय किया है।
हम एक जनवरी से कीमत में 1.5 से 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में निर्मित अपने सभी वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी। वृद्धि की मात्रा माडल पर निर्भर करेगी। नई दरों को इस माह के तीसरे सप्ताह में अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सिंह ने कहा कि हालांकि प्रत्येक माडल के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी, उसके बारे में हमने अभी अंतिम निर्णय नहीं किया है लेकिन सबसे अधिक वृद्धि एसयूवी फॉर्च्यूनर में की जाएगी और यह करीब 50,000 रुपये होगी। हाल के वर्ष में कीमत में यह सबसे बड़ी वृद्धि है। सिंह ने कहा कि सामान्य रूप से हम कीमत में 1 से 2 प्रतिशत बढ़ाते हैं। रुपये के मूल्य में इतनी गिरावट है कि हम इस प्रकार की वृद्धि करने को मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी इस साल अबतक तीन बार (अप्रैल, जुलाई तथा अक्टूबर) दामों में बढ़ोतरी की है। कुल वृद्धि लगभग 5 प्रतिशत है।
जापान की टोयोटा तथा भारत के किरलोस्कर समूह की संयुक्त उद्यम इकाई लीवा, इटियॉस तथा कोरोला अल्टिस एवं एसयूवी फार्च्यूनर तथा बहु-उपयोगी वाहन इनोवा बनाती है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 20:13