ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़

ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़

ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या 20 करोड़सेन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने कहा है कि उसके सक्रिय यूजरों की संख्या 20 करोड़ हो गई है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि ट्विटर के 20 करोड़ सक्रिय यूजर हो गए हैं। अधिकतर यूजर अमेरिका के हैं।

मालूम हो कि 21 मार्च 2006 को अमरीकी व्यापारी जैक डार्सी ने इंटरनेट पर ट्विटर की स्थापना की थी और तब से लेकर अब तक ये सफर बेहद दिलचस्प रहा है। ट्विटर आज पूरी दुनिया में सबसे प्रचलित नाम है। टि्वटर एक माइक्रोब्‍लागिंग सेवा है जिसमें पूरी दुनिया के लोग ट्विट करके अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करते हैं। इंटरनेट पर यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है।

पहले ट्विटर को केवल कंप्‍यूटर में प्रयोग किया जा सकता था मगर अब इसे टैबलेट, स्‍मार्टफोन में भी डाउनलोड कर प्रयोग कर सकते हैं। ट्विटर को कुछ लोग इंटरनेट एसएमएस के नाम से भी पुकारते हैं, क्‍योंकि इसमें केवल 140 अक्षर लिखने की सीमा होती है। मार्च 2009 में नेल्सन डॉट कॉम द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार ट्विटर सबसे तेजी से बढ़ती सोशल नेटवर्किंग साइट उभरकर सामने आई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 09:54

comments powered by Disqus