डाकघर बचत जमा पर ब्याज दर अभी भी बेहतर: अहलूवालिया

डाकघर बचत जमा पर ब्याज दर अभी भी बेहतर: अहलूवालिया

डाकघर बचत जमा पर ब्याज दर अभी भी बेहतर: अहलूवालियानई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज लघु बचत योजनाओं में ब्याज दर कम किये जाने को उचित ठहराया और कहा कि वास्तविक रूप से रिटर्न अभी भी जमाकर्ताओं के लिये अच्छा है।

स्कॉच सम्मेलन के दौरान अहलूवालिया ने अलग से बातचीत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वास्तविक रूप से मुद्रास्फीति दो साल पहले के मुकाबले काफी कम है। इसीलिए वास्तविक संदर्भ में ब्याज दर बेहतर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि डाक घरों में जमा करने वालों के लिये ब्याज दर को देश में ब्याज दर प्रणाली से पूरी तरह अलग-थलग किया जा सकता है।’’ सरकार ने 2013-14 के लिये डाकघर लघु बचत पर ब्याज दर 0.1 प्रतिशत कम कर दी है। लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से कम कर 8.7 प्रतिशत किया गया है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर भी ब्याज दर कम की गयी है।

अहलूवालिया ने कहा, ‘‘अगर ब्याज दर माहौल नीचा चाहते हैं तो आप यह नहीं कह सकते कि बचत पर ज्यादा ब्याज मिले और कर्ज के लिये ब्याज दर कम हो। ब्याज दर कम होने के अनुरूप इसमें कमी की गयी है।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 20:42

comments powered by Disqus