Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 10:24

मुंबई: विदेश में यूरो की तुलना में डालर में कमजोरी के बीच अंतर.बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 55.41 प्रति डालर पर खुला।
डीलरों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली किए जाने से भी रुपया में तेजी को बल मिला।
कल रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 55.57 प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 10:24