Last Updated: Friday, June 22, 2012, 13:34
नई दिल्ली: टेलीविजन प्रसारकों ने चार महानगरों में केबल टीवी के डिजिटलीकरण को अक्तूबर तक टालने के सरकार के निर्णय पर निराशा जाहिर की है, जबकि मल्टी सिस्टम आपरेटरों (एमएसओ) ने सरकार के इस पहल को समझदारी भरा कदम बताया है।
न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण राव ने कहा, ‘ हम तिथि में बदलाव किए जाने पर बहुत निराश हैं। यह एक कानून है जिसे संसद की मंजूरी मिल चुकी है और इससे नागरिक लाभान्वित होते।’
उन्होंने कहा कि सरकार को अब यह सुनिश्चित करना चाहिए कि समय सीमा को फिर से न बढ़ाया जाए। ‘ लोगों में यह सोच है कि अगर इसे एक बार बढ़ाया जा सकता है तो इसे फिर बढ़ाया जा सकता है। ऐसा नहीं होने देना चाहिए।’
हालांकि, एमएसओ एलायंस के अध्यक्ष अशोक मनसुखानी ने कहा, ‘ यह एक समझदारी भरा और स्वागत योग्य कदम है। पहले की समय सीमा अव्यवहारिक थी क्योंकि महज छह सप्ताह के भीतर एक करोड़ परिवारों को डिजिटलीकरण के दायरे में लाना संभव नहीं था।’ उल्लेखनीय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चार महानगरों में डिजिटलीकरण करने की समय सीमा कल 30 जून से बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 13:34